IPL से पहले ही अनबॉक्स इंवेट के लिए बैंगलोर पहुंचे Chris Gayle और AB de Villiers
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है। हर साल IPL में 10 टीमें हिस्सा लेती हैं। IPL को लेकर सारी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुईं हैं। हर साल की तरह इस बार भी IPL काफी ज्यादा रोमांचित होने वाला हैं। दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों के लिस्ट में शामिल Chris Gayle और AB de Villiers IPL 2023 से पहले ही RCB हॉल ऑफ इवेंट में भाग लेने के लिए बैंगलोर पहुंच चुके हैं।
The Universe Boss has arrived at his favourite home. 🤩 Entertainment has officially begun. 🥳
Happy HOMECOMING, Chris! 🤗#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @henrygayle pic.twitter.com/ZmBGb80rlm
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 25, 2023
बता दें कि RCB, IPL की पहली ऐसी फ्रेंचाइजी है जो टीम में खेल चुके पूर्व खिलाड़ियों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित करने जा रही है। RCB की फ्रेंचाइजी बैंगलोर में स्थित है। पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए फ्रेंचाइजी ने हॉल ऑफ फेम इंवेट की शुरूआत की है। इस इवेंट में शामिल होने के लिए IPL 2023 शुरू होने से पहले ही Chris Gayle और AB de Villiers बैंगलोर पहुंच चुके हैं।
विराट भी शामिल होंगे इस इंवेट में

बता दें कि इस इंवेट में एक मंच पर दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों के साथ-साथ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल होने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद RCB के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दिया गया है।
IPL से पहले ही वायरल होने लगी Chris Gayle और AB de Villiers की तस्वीरें
The mothership has landed. We’ve an 👽 reporting from the Bengaluru base. 🛸
Happy HOMECOMING, AB de Villiers! ❤#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 @ABdeVilliers17 pic.twitter.com/4Wv9SmiOvr
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 25, 2023
IPL शुरू होने में अब एक हफ्ते में भी कम का समय बचा है। हालांकि, इन दिनों IPL शुरू होने से पहले ही Chris Gayle और AB de Villiers की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, बैंगलोर में हो रहे इवेंट में शामिल होने के लिए पहुंचे Chris Gayle और AB de Villiers की तस्वीरों को RCB के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया और फिर ये तस्वीरे तेजी से इंटरनेट सेंशेन बन गई।