- Advertisement -

SA vs WI: Adam Markram पहली बार कर रहे कप्तानी, वेस्ट इंडिज पर भारी पड सकती है दक्षिण आफ्रिका, यहा देखे दोनो टीमे…

0 7

SA vs WI T20  Dream 11 Team Prediction| Pitch Report| Probable Playing 11


साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 25 मार्च 2023 को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन साउथ अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी जो कि काफी रोमांचक थी और 1-1 के ड्रॉ पर खत्म हुई थी।

एडन मार्करम( (adam markram) पहली बार कर रहे कप्तानी

इस सीरीज में South Africa national cricket team की कमान टीम के धाकड़ खिलाड़ी एडन मार्करम (Adam Markram) के पास है ये उनका कप्तान के रुप में पहला मैच है। वहीं वेस्टइंडीज(West Indies national cricket team) की कमान रोमेन पॉवेल के हाथों में है। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 5:30 बजे होगी और इसे भारत में आसानी से देख सकते हैं।

T20 World Cup 2021, SA vs WI: Aiden Markram's Half-Century Helps South  Africa Cruise Past West Indies In Dubai | Cricket News

SA vs WI Head to Head: कौन किसपर भारी ?

टी-20 क्रिकेट में दोनों टीमें 16 मैचों में आपस में भिड़ चुकी हैं। इनमें से दक्षिण अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैच कैरेबियाई टीम के नाम रहे हैं।दक्षिण अफ्रीका ने अपने घर पर खेलते हुए 3 टी-20 में वेस्टइंडीज को हराया है और इतने में ही हार का सामना करना पड़ा है।दोनों टीमें आखिरी बार 2021 में टी-20 सीरीज में आमने-सामने थी, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 3-2 से सीरीज को अपने कब्जे में किया था।

दोनों टीमों के स्कवॉड- BOTH TEAMS Squad

दक्षिण अफ्रीका की टीम: एडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्खिया, लुंगी एनगिडी, वेन पार्नेल, रिले रोसौव, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, ब्योर्न फोर्टुइन और सिसंडा मगला।

SA vs WI T20  Dream 11 Team Prediction| Pitch Report| Probable Playing 11

 वेस्टइंडीज की टीम: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मेयर्स (उपकप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, ओबेड मैककॉय, ओडियन स्मिथ, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और यानिक कारिया।

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैच को आप भारत में फैनकोड एप पर देख सकते हैं। इसका लाइव टेलिकास्ट टीवी पर नहीं किया जाएगा।


येभी पढे:

उधारी से पिता ने केले दिये थे खेलने के लिये जुते, आज मुंबई इंडियन्सने करोडो की बोली लगाकर टीम मे किया सामील, इस महिला खिलाडी की कहाणी आपको रुला देगी..

Leave A Reply

Your email address will not be published.