सोशल मीडिया (Social Media) पर इन
दिनों कई मोटिवेशनल वीडियो (Motivational Video) सामने आते रहते हैं. जिसे देख हर कोई प्रेरित होते देखा जाता है. ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीतने के साथ ही कई लोगों को भावुक (Emotional) करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें पढ़ाई के प्रति एक बच्ची की लगन देख हर कोई उसकी सराहना कर रहा है.
गरीबी के कारण
आज भी कई परिवार बिना बिजली और गैस के जीवन जीने को मजबूर होते हैं. जिसके कारण उनके बच्चों को मूलभूत जरूरतों के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वायरल हो रही वीडियो में एक बच्ची को देखा जा रहा है, जो की घर में बिजली के नहीं होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारती है और पढ़ने के लिए स्ट्रीट लाइट का इस्तेमाल करते नजर आ रही है.
वायरल हुई वीडियो
वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया पर स्टेटस जोन नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक छोटी बच्ची की पढ़ाई के प्रति लगन दिखाई दे रही है. जो की घर पर बिजली के नहीं होने के बाद भी स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठ कर पढ़ते देखी जा रही है. वीडियो ने यूजर्स का दिल जीत लिया है. जिसे देख हर कोई बच्ची की लगन को देख उसकी सराहना कर रहा है.
यूजर्स ने की सराहना
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 65 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए बच्ची की लगन को सलाम कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘ऐसे ही मेहनती बच्चे आगे चलकर अपना और देश का नाम रौशन करते हैं.’